किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश काला क्यों दिखाई देता है।

 दोस्तों हम सभी को पता होता है कि आकाश का नीला रंग प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण दिखाई देता है। लेकिन जब हम अंतरिक्ष में जाते हैं तो आकाश का रंग नीला न दिखाई देकर काला दिखाई देता है ऐसा इसलिए होता है किसी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर निकल जाता है तब वहां निर्वात में सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है जिस कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले रंग का ना दिखाई दे कर काले रंग का दिखाई देता है।
.
साइंस में ऐसे कहते हैं जिनके उत्तर बहुत ही आश्चर्यजनक है ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट के बारे में पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक के साथ जुड़े रहे हैं धन्यवाद।
.
.
Translation in English language...
.
Friends, we all know that the blue color of the sky is visible due to scattering of light.  But when we go into space, the color of the sky appears black instead of blue. This is because when an astronaut exits the atmosphere of the earth, then there is no scattering of sunlight in the vacuum due to which space  The traveler does not see the sky blue, but the black color appears.

 .

 In science, people say that whose answer is very surprising, thanks to those who have been associated with our block to read about such excellent posts.

Comments